Last Updated: Saturday, May 31, 2014, 20:50
नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और सरकार गठन के बाद पार्टी में प्रस्तावित बदलावों के मद्देनजर उनसे संगठन के कुछ मामलों पर विचार-विमर्श किया।
सूत्रों के अनुसार दोनों वरिष्ठ मंत्रियों ने प्रधानमंत्री के साथ करीब आधा घंटा बिताया और अपने मंत्रालयों के कुछ लंबित मुद्दों पर भी चर्चा की। यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि राजनाथ जहां पार्टी के अध्यक्ष हैं वहीं गडकरी पूर्व अध्यक्ष हैं।
बैठक ऐसे समय में हुई है जब आगामी कुछ दिन में पार्टी संगठन में बड़े बदलाव होने वाले हैं क्योंकि भाजपा के कई पदाधिकारी सरकार में शामिल हुए हैं।
सूत्रों ने कहा कि अगले पार्टी अध्यक्ष की दौड़ में पार्टी महासचिव अमित शाह, जेपी नड्डा और ओम प्रकाश माथुर आगे चल रहे हैं। राजनाथ सिंह जल्दी ही यह पद छोड़ सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 31, 2014, 20:50