Last Updated: Friday, May 30, 2014, 00:02
नई दिल्ली : केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मणिपुर में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत के बाद के हालात का जायजा लेने के लिए गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री ओ. इबोबी सिंह से बात की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
सूत्रों ने बताया कि आज ही गृह मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने वाले राजनाथ सिंह ने विस्फोट की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री को फोन किया और कहा कि विस्फोट के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने विस्फोट के बाद उत्पन्न परिस्थितियों के बारे में जाना। साथ ही कहा कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबल तैनात होने चाहिए।
उल्लेखनीय है कि इंफाल में एक बाजार के समीप गुरुवार शाम बम विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि शाम के करीब साढ़े पांच बजे शिंगजमेई बाजार के पास विस्फोट हुआ। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 30, 2014, 00:02