Last Updated: Monday, March 24, 2014, 10:34
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: बीजेपी से नाराज चल रहे जसवंत सिंह ने पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह पर हमला बोला है। उन्होंने ज़ी मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी में उनकी बात सुनी ही नहीं गई। उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह ने मेरा अपमान किया है और पहले मुझे बाड़मेर से बीजेपी का टिकट देने का भरोसा दिया था। उन्होंने कहा कि बाड़मेर सीट से चुनाव लड़ने के लिए मैं आडवाणी जी का आशीर्वाद लेकर आया हूं और चुनाव लड़ूंगा। बतौर निर्दलीय उम्मीदवार वह सोमवार को बाड़मेर से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
गौर हो कि कल सिंह ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि लोकसभा चुनाव से पहले सामने आ रही अंदरूनी कलह के अंजाम पार्टी को भुगतने पड़ेंगे। भाजपा सूत्रों के मुताबिक उन्हें मनाने की कोशिश जारी है लेकिन सिंह ने नरम पड़ने का कोई संकेत नहीं दिया है। उनकी (जसवंत सिंह) सेवाओं का उपयुक्त ढंग से उपयोग करने की भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं कोई फर्नीचर नहीं हूं। किसी जगह रखने के विशेषण का विकल्प खुद ब खुद मानसिकता को जाहिर करता है। आप सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं कर सकते और यह अपमानजनक है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Monday, March 24, 2014, 10:22