Last Updated: Saturday, June 7, 2014, 13:14

लखनऊ : केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि केन्द्र की नवगठित मोदी सरकार देश को मौजूदा संकटों से निजात दिलाने के लिये कटिबद्ध है मगर यह सच है कि पंगु हो चुकी व्यवस्था को डेढ़-दो साल में नहीं बदला जा सकता। इसके लिये सरकार को समय देने की जरूरत है।
गृह मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ पहुंचे सिंह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा, ‘मैं विश्वास दिलाता हूं कि जहां तक सारे देश की सुरक्षा व्यवस्था का सवाल है तो सरकार को जो भी करना होगा, हम करेंगे। भरपूर कोशिश होगी कि जिन संकटों से देश गुजर रह है उनसे निजात मिले।’
उन्होंने कहा, ‘लेकिन यह भी सच है कि हम यह काम साल, डेढ़ साल दो साल में नहीं कर सकते। पिछली सरकार के राज में व्यवस्था इस कदर पंगु हो चुकी है कि उसे ठीक करने में समय लगेगा। हमें समय दें। आपने देखा है कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं वे अपेक्षाकृत सबसे बेहतर काम कर रही हैं।’
सिंह ने लोकसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाने के लिये लखनऊ की जनता का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा, ‘मैं यहां की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट करता हूं। मैं अपने युवा मित्रों, माताओं तथा बहनों के प्रति भी आभार प्रकट करता हूं। इसके पूर्व लखनऊ पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर सिंह का जोरदार स्वागत किया। इसके अलावा रास्ते में भी जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 7, 2014, 13:14