राजनाथ ने संभाली गृह मंत्री की कमान, कहा- आंतरिक सुरक्षा सबसे अहम

राजनाथ ने संभाली गृह मंत्री की कमान, कहा- आंतरिक सुरक्षा सबसे अहम

राजनाथ ने संभाली गृह मंत्री की कमान, कहा- आंतरिक सुरक्षा सबसे अहम नई दिल्ली : गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आंतरिक सुरक्षा पर कार्यशील ‘ब्लूप्रिंट’ बनाने, केन्द्र और राज्यों के बीच बेहतर समन्वय और सीमा विवाद सुलझाने के लिए पडोसी देशों को आकर्षक लगने वाले प्रस्ताव तैयार करने का आज आदेश दिया।

गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तीन घंटे की बैठक के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि आंतरिक सुरक्षा उनकी शीर्ष प्राथमिकता है । उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे आंतरिक सुरक्षा मजबूत करने के लिए कुछ अलग सोचें, रचनात्मक सोचें और लीक से हटकर सोचें ।

आंतरिक सुरक्षा, नक्सल प्रबंधन, केन्द्र-राज्य, पूर्वोत्तर और जम्मू कश्मीर जैसे महत्वपूर्ण प्रभागों को निर्देश दिया गया है कि वे आंतरिक सुरक्षा ढांचे को सुधारने के लिए कार्यशील ‘ब्लूप्रिंट’ तैयार करें और अगले कुछ दिन में इसे पेश करें ।

अधिकारियों ने बताया कि आज ही कार्यभार संभालने वाले गृह मंत्री ने विभिन्न प्रभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे अधिकारियों से अलग अलग प्रस्तुतिकरण तैयार करने को कहा है। उन्होंने उनसे कहा कि वे अपनी योजनाएं लेकर सामने आयें ।

सिंह भाजपा अध्यक्ष भी हैं । 62 वर्षीय गृह मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे उन्हें बतायें कि अंतर-मंत्रालयी समन्वय, धन मंजूरी और केन्द्र एवं राज्य सरकारों के बीच सहयोग सुनिश्चित करने के लिए वह किस तरह से कार्य कर सकते हैं।

राजनाथ सिंह बांग्लादेश से घुसपैठ और सर क्रीक को लेकर पाकिस्तान के साथ विवाद जैसी अंतरराष्ट्रीय सीमा समस्याओं के बारे में जानना चाहते थे । वह यह भी जानना चाहते थे कि इन समस्याओं का निराकरण कैसे किया जाए कि राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता भी न हो और पडोसी देशों को ये आकषर्क भी लगे । (एजेंसी)






First Published: Thursday, May 29, 2014, 19:35

comments powered by Disqus