Last Updated: Friday, February 7, 2014, 14:50
कोलकाता : पश्चिम बंगाल से राज्यसभा की पांच सीटों के लिए चुनाव में शुक्रवार को विपक्षी खेमे में क्रास वोटिंग से सत्तारूढ़ तृणमूल को फायदा हुआ। पांच सीटों के लिए चुनाव में तृणमूल ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे जबकि वाम मोर्चा ने एक सीट पर उम्मीदवार उतारा। कांग्रेस और वाम ने मिल कर एक निर्दलीय एएस मलीहाबादी को मनोनीत किया।
फारवर्ड ब्लॉक के सुनील मंडल और आरएसपी के अतनु देब अधिकारी एवं दशरथ तिर्की और कांग्रेस के सुशील राय एवं हिमानी विश्वास ने तृणमूल के अहमद हसन के पक्ष में मतदान किया। उधर, कल तृणमूल उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की कस्में खा रहे शुजापुर से कांग्रेस विधायक अबु नासिर खान चौधरी ने ऐसा करने से परहेज किया।
घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए तृणमूल महासचिव मुकुल राय ने कहा कि वे जाने-माने वामपंथी नेता है जिन्होंने विचारधारात्मक कारणों से हमारे पक्ष में मतदान किया। हम उन्हें शुक्रिया अदा करते हैं। माकपा नेता अब्दुर रज्जाक मुल्ला ने कहा कि यह बेहतर होता कि ऐसे तत्व जिन्हें हमने पहले पार्टी में शामिल किया था अब उनकी पहचान की जा सके।’’ माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य और विपक्ष के नेता सूर्यकांत मिश्रा ने कल कहा था कि तीन वामपंथी विधायकों फारवर्ड ब्लॉक के सुनील मंडल और आरएसपी के दशरथ तिर्की और अतनु देब अधिकारी से संपर्क नहीं हो सका। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 7, 2014, 14:50