Last Updated: Thursday, April 24, 2014, 09:52
हैदराबाद : कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य केवीपी रामचंद्र राव हो सकता है कि अपने राजनीतिक पद के चलते भारतीय कानून की प्रवर्तन एजेंसियों के जाल में फंसने से बच गए हों लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि अमेरिकी कानून के लंबे हाथ उन तक पहुंच रहे हैं।
अमेरिकी ने आंध्र प्रदेश टाइटेनियम खनन से संबंधित अंतरराष्ट्रीय धोखाधड़ी षड्यंत्र में उनकी अंतरिम गिरफ्तारी की मांग की है, राव अब स्वयं को फंसता हुआ पा रहे हैं। राव आंध्र प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी के सहायक थे। वाईएसआर ने राव को अपनी ‘आत्मा’ करार दिया था। वह इस वर्ष फरवरी में हुए चुनाव में राज्यसभा के लिए फिर से निर्वाचित हुए थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 24, 2014, 09:52