राज्यसभा चुनाव : निर्विरोध चुने जा सकते हैं पवार, गोयल

राज्यसभा चुनाव : निर्विरोध चुने जा सकते हैं पवार, गोयल

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री शरद पवार, कांग्रेस नेता मुरली देवड़ा, आरपीआई के रामदास अठावले और भाजपा के विजय गोयल समेत 25 दावेदार 7 फरवरी को होने वाले राज्यसभा चुनावों में निर्विरोध चुने जा सकते हैं। दो साल में होने वाले इन चुनावों के लिए मंगलवार को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और कुमारी सैलजा ने भी नामांकन भरा।

16 राज्यों में 55 उम्मीदवारों में से कम से कम 25 की जीत कल नामांकन पत्रों की छानबीन के बाद तय मानी जा रही है। निर्विरोध निर्वाचित माने जा रहे सदस्यों में माजिद मेमन (राकांपा), हुसैन दलवई (कांग्रेस), राजकुमार धूत (शिवसेना) भी हैं जो सभी महाराष्ट्र से हैं। इनमें झारखंड से निर्दलीय उम्मीदवार और मौजूदा राज्यसभा सदस्य परिमल नाथवानी का भी नाम है।

बिहार से जदयू के रामनाथ ठाकुर, कहकशा परवीन और हरिवंश तथा तमिलनाडु से अन्नाद्रमुक के चार उम्मीदवार एल शशिकला पुष्पा, विजिला सत्यानंद, ए के सेल्वाराज और एस मुथुकरप्पा, माकपा से टी के रंगराजन और द्रमुक के तिरचि एन शिवा भी उच्च सदन में आसानी से पहुंच सकते हैं।

अप्रैल महीने में खाली हो रहीं राज्यसभा की 55 सीटों के लिए नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख करीब होने के साथ आईपीएल के अध्यक्ष रंजीब बिसवाल और मूर्तिकार रघुनाथ मोहपात्रा समेत कुछ जानेमाने लोगों ने ओडिशा से नामांकन दाखिल किए।

हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की विरोधी माने जाने वाली सैलजा का नाम अचानक से कांग्रेस की उम्मीदवार के तौर पर सामने आया। उन्होंने सोमवार रात केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद हरियाणा से नामांकन भरा। चुनावी राजनीति से दस साल के अपने स्वनिर्वासन को समाप्त करते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश से राज्यसभा की सीट के लिए नामांकन भरा। 67 वर्षीय दिग्विजय ने संवाददाताओं से कहा कि वह इसलिए राज्यसभा के लिए नामांकन भरने को सहमत हो गए क्योंकि वह संगठन के आदमी हैं और संगठन में ही ज्यादा समय देना चाहते हैं।

भाजपा की ओर से विजय गोयल, राम नारायण दुदी और नारायण पचरिया ने राजस्थान की तीन राज्यसभा सीटों के लिए नामांकन भरा। राजस्थान से अन्य किसी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं भरा और तीनों के निर्विरोध राज्ससभा में पहुंचने की संभावना है। उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के सदस्य संजय सिंह समेत चार उम्मीदवारों ने असम से पर्चा भरा है। कांग्रेस के मौजूदा राज्यसभा सदस्य भुवनेश्वर कालिता, बीपीएफ के मौजूदा सदस्य विश्वजीत डैमरी ने भी नामांकन दाखिल किया।

पूर्व पत्रकार हैदर हुसैन ने भाजपा, एजीपी और एआईयूडीएफ समेत राज्य के विपक्षी दलों के समर्थन से पर्चा भरा। कांग्रेस के दो बागी सदस्यों समेत आठ उम्मीदवारों ने आंध्र प्रदेश की छह राज्यसभा सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए। कांग्रेस के टी सुब्बारामी रेड्डी, केवीपी रामचंद्र राव और एम ए खान तथा तेलगूदेशम पार्टी से गरिकपति मोहन राव तथा सीताराम लक्ष्मी इनमें शामिल हैं।

गुजरात से भाजपा के शंभूप्रसाद तुंडिया, चुनीभाई गोहिल और लालसिंह वादोडिया ने तथा कांग्रेस के मधुसूदन मिस्त्री ने उच्च सदन में जाने के लिए नामांकन दाखिल किया है। ओडिशा से बिसवाल और मोहपात्रा समेत आठ उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है। इनमें बीजद के तीन उम्मीदवार भी हैं।

हिमाचल प्रदेश की इकलौती राज्यसभा सीट के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार विप्लव ठाकुर ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया और उनके भी निर्विरोध उच्च सदन में पहुंचने की संभावना है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 28, 2014, 23:02

comments powered by Disqus