केजरीवाल से कहीं बेहतर सरकार चला सकती हैं राखी सावंत: उद्धव ठाकरे

केजरीवाल से कहीं बेहतर सरकार चला सकती हैं राखी सावंत: उद्धव ठाकरे

केजरीवाल से कहीं बेहतर सरकार चला सकती हैं राखी सावंत: उद्धव ठाकरेज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: शिव सेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने आम आदमी पार्टी पर खुलकर निशाना साधा है। शिव सेना के मुखपत्र सामना में आम आदमी पार्टी को उद्धव ठाकरे ने एक बदनाम आइटम गर्ल करार दिया है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा वार करते हुए उन्हें येड़ा यानी पागल कहा है। उन्होंने सामना में लिखा है कि केजरीवाल से बेहतर शासन तो बॉलीवुड की आइटम गर्ल राखी सावंत चला सकती है।

संपादकीय में लिखा है, 'अब तक देश की राजनीति में तमाम येड़े (पागल) और विदूषक हुए हैं। इस तरह के येड़े और विदूषक राजनीति में आते-जाते रहे हैं...। इंदिरा गांधी को हराने वाले राजनारायण और बिहार की राजनीति में दखल देने वाले लालू प्रसाद यादव जैसे येड़ों को पीछे छोड़कर अब देश की राजनीति में येड़ों का नया मेला शुरू हो गया है। अरविंद केजरवील नामक येड़ा इस मेले में प्रमुख मोहरा है।'

देश के चर्चित लेखक चेतन भगत ने भी कुछ ही दिन पहले आम आदमी पार्टी के धरने पर निशाना साधते हुए इसे ‘राजनीति की एक आइटम गर्ल’ कहा था । भगत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी कैबिनेट के दो दिन के धरने की निंदा करते हुए कहा था कि उनके इस तरह के कदम से वह ‘शर्मिंदा’ हो गए।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Friday, January 24, 2014, 08:39

comments powered by Disqus