रामदेव ने फारूक से कहा, कांग्रेस के डूबते जहाज से कूद जाएं

रामदेव ने फारूक से कहा, कांग्रेस के डूबते जहाज से कूद जाएं

जम्मू : योग गुरु रामदेव ने आज नेशनल कान्फ्रेंस के संरक्षक फारूक अब्दुल्ला से कहा कि वह कांग्रेस से अलग हो जाएं जो उनके अनुसार एक डूबता हुआ जहाज है।

रामदेव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस एक डूबता जहाज है। यदि फारूक अब्दुल्ला जहाज पर बने रहेंगे तो वह भी डूब जाएंगे। वह जितनी जल्दी इस जहाज से कूदेंगे उतना अच्छा होगा। यदि वह नरेंद्र मोदी के जहाज में सवार हो जाएंगे तो उनके साथ ही जम्मू कश्मीर के लोग भी लाभांवित होंगे।’

योग गुरू केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला के बारे में पूछे गए सवाल का उत्तर दे रहे थे जो कथित तौर पर राजनीतिक पाला बदलने का प्रयास कर रहे हैं। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बारे में रामदेव ने कहा कि उन्होंने पतंजलि ट्रस्ट को निशाना बनाया था जिसने पूरे विश्व में योग को प्रसारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 1, 2014, 23:45

comments powered by Disqus