Last Updated: Tuesday, October 15, 2013, 22:43

नई दिल्ली : कांग्रेस ने योगगुरू रामदेव के इन आरोपों को खारिज कर दिया कि उनके सामने आने वाली दिक्कतों के लिए नेहरू-गांधी परिवार जिम्मेदार है। पार्टी ने रामदेव को ‘सस्ते प्रचार का लुटेरा’ करार दिया।
कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने संवाददाताओं से कहा, ‘वह सस्ते प्रचार के लुटेरे हैं। वह नेहरू-गांधी परिवार को जिम्मेदार ठहराते रहते हैं। जब उन्होंने लंदन हवाईअड्डे पर दिक्कतों का सामना किया और उनसे पूछताछ की गयी तो उन्होंने इस परिवार को जिम्मेदार ठहराया। ऐसा करना ठीक नहीं है।’ अफजल से रामदेव की ओर से कांग्रेस पर किये जा रहे हमलों के संबंध में प्रतिक्रिया पूछी गयी थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 15, 2013, 22:43