Last Updated: Monday, October 7, 2013, 00:18
रायगढ़ : योग गुरु रामदेव गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘देवालय से पहले शौचालय’ के बयान के समर्थन में आज आगे आए।
रामदेव ने साथ ही कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी दल आगामी लोकसभा चुनावों में 300 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘कुछ लोग बिना किसी आधार के उनके (मोदी) बयान की निंदा कर रहे हैं। देश में शौचालय और देवालय दोनों जरूरी हैं। मंदिर हमारी संस्कृति हैं और शौचालय एक अहम आवश्यकता है।’
रामदेव ने आगामी लोक सभा चुनावों और पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि ये चुनाव भारतीय राजनीति में नया इतिहास रचेंगे।
उन्होंने कहा, ‘पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव और 2014 में लोकसभा चुनाव इतिहास रचेंगे। मोदी के नेतृत्व में भाजपा और उसके सहयोगी दल लोकसभा चुनावों में 300 से अधिक सीटें जीतेंगे जबकि कांग्रेस नीत संप्रग 100 सीटों पर सिमट कर रह जाएगी।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, October 7, 2013, 00:18