Last Updated: Saturday, November 23, 2013, 13:38
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने आज कहा कि वह तहलका के संपादक तरण तेजपाल पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए आज यहां पहुंचे गोवा पुलिस के विशेष जांच दल को पूरा सहयोग देगी।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा कि गोवा पुलिस का दल सबसे पहले तहलका की प्रबंध संपादक शोमा चटर्जी से मिलकर उनका बयान दर्ज करेगा और पीड़िता का ईमेल प्राप्त करेगा जिसमें उसने तेजपाल के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी।
पत्रकार ने करीब एक पखवाड़ा पहले गोवा में एक समारोह के दौरान हुई घटना के बारे में तहलका प्रबंधन को ईमेल भेजा था। पुलिस का दल तेजपाल पर लगे आरोपों के मामले में उनके जवाब की प्रति भी हासिल करेगा। दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसकी अपराध जांच शाखा गोवा पुलिस के विशेष जांच दल की मदद करेगी और उसे हर प्रकार का सहयोग देगी।
दिल्ली पुलिस एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हम उन्हें पूरा सहयोग मुहैया कराएंगे।’ दल के पीड़िता से भी मिलने की संभावना है और वह उसका स्वतंत्र बयान लेने की कोशिश करेगा। पुलिस का दल पीड़िता को इस संबंध में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराने के लिए राजी करने की भी कोशिश करेगा। इसके बाद उप अधीक्षक के नेतृत्व में अपराध शाखा दल तरण तेजपाल से पूछताछ करेगा और उनका बयान दर्ज करेगा। उन्हें इस मामले में गिरफ्तार किया जा सकता है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 23, 2013, 13:38