Last Updated: Tuesday, November 19, 2013, 18:12
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: जानेमाने गांधीवादी और समाजसेवी अन्ना हजारे ने कहा है कि मुझे संदेह है कि मेरे नाम का गलत इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मेरे नाम का गलत इस्तेमाल किया जाना ठीक नहीं है।
अन्ना ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल मेरे दुश्मन नहीं है और अगर वह मुझसे बात करना चाहते हैं तो मैं तैयार हूं। उन्होंने कहा कि मेरे जीवन में पैसे का कोई महत्व नहीं है लेकिन सिम कार्ड मामले में मुझे आरोपी बनाया गया है और वह ठीक नहीं है।
अन्ना ने कहा कि मुझे नहीं पता कि आंदोलन के दौरान एकत्रित फंड का क्या उपयोग हो रहा है। फंड का इस्तेमाल चुनाव में नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने केजरीवाल को चिट्टी लिखी है लेकिन हां जनता के पैसे से ज्यादा खर्ज करना ठीक नहीं है।
अन्ना ने पूछा कि आंदोलन के पैसे का क्या हुआ, वह चुनाव में तो नहीं जा रहा, केजरीवाल जवाब देते हैं कि आपसे बार−बार चर्चा हुई, आपने बार−बार ऑडिटिंग कराई, फिर ये सवाल क्यों? उसका कोई पैसा इस्तेमाल नहीं हो रहा। इसके अलावा केजरीवाल से अन्ना ने ऐतराज जताया था कि आपने जन लोकपाल बिल पास करने का वादा किया है, जो सिर्फ लोकसभा कर सकती है, यह विधानसभा के दायरे में नहीं आता।
गौरतलब है कि अन्ना हजारे ने जनलोकपाल के लिए आंदोलन किया था। उस वक्त केजरीवाल अन्ना के साथ थे। बाद में केजरीवाल ने अपनी रानजीतिक पार्टी बना ली। इसके बाद अन्ना और केजरीवाल के राहें जुदा हो गई।
First Published: Tuesday, November 19, 2013, 10:17