चेन्नई में विस्फोट के बाद दिल्ली में रेड अलर्ट

चेन्नई में विस्फोट के बाद दिल्ली में रेड अलर्ट

नई दिल्ली : चेन्नई में एक रेलगाड़ी के दो कोचों में हुए दो विस्फोट के बाद गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया। दिल्ली पुलिस प्रवक्ता राजन भगत ने बताया कि सभी रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, भीड़भाड़ भरे बाजार और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।

चेन्नई रेलवे स्टेशन पर बेंगलुरू-गुवाहाटी एक्सप्रेस के दो डिब्बे में गुरुवार सुबह एक के बाद एक हुए दो विस्फोट में एक महिला की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। इसके बाद चेन्नई रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह एक के बाद एक हुए दो विस्फोट के बाद पूरे केरल में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

First Published: Thursday, May 1, 2014, 18:04

comments powered by Disqus