Last Updated: Friday, February 14, 2014, 15:40
नई दिल्ली : वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख जगनमोहन रेड्डी ने भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से भेंट कर आंध्रप्रदेश विभाजन के कदम के खिलाफ उनका समर्थन मांगा।
हालांकि, भाजपा अलग तेलंगाना राज्य बनाए जाने की योजना के समर्थन में है। सिंह से मुलाकात के बाद रेड्डी ने उम्मीद जतायी कि विपक्षी पार्टियां आंध्रप्रदेश विभाजन के प्रस्ताव का विरोध करेगी।
रेड्डी ने कहा,‘विषय पर हमने विस्तृत चर्चा की। उन्होंने हमें आश्वस्त किया कि वह पार्टी के अपने सहयोगियों से चर्चा करेंगे और फैसला तेलंगाना विधेयक मुद्दे पर जल्द ही लिया जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि सभी दलों को बुद्धि आएगी और उनमें से सभी अन्याय के खिलाफ खड़े होंगे।’ (एेजंसी)
First Published: Friday, February 14, 2014, 15:40