सैन्य टुकड़ियों का मूवमेंट नियमित प्रशिक्षण था: एंटनी

सैन्य टुकड़ियों का मूवमेंट नियमित प्रशिक्षण था: एंटनी

सैन्य टुकड़ियों का मूवमेंट नियमित प्रशिक्षण था: एंटनीनई दिल्ली/पटना: रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने शुक्रवार को कहा कि जनवरी 2012 में दिल्ली के पास दो सैन्य टुकड़ियों का मूवमेंट एक नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम था।

एंटनी ने इस बात से इंकार किया कि सरकार और सेना के बीच, तत्कालीन सेना प्रमुख वी.के. सिंह के उम्र विवाद के कारण कोई अविश्वास पैदा हो गया था।

सैन्य संचालन के पूर्व महानिदेशक ए.के. चौधरी ने एक साक्षात्कार में कहा है कि तत्कालीन रक्षा सचिव ने उन्हें इस मुद्दे पर तलब किया था। चौधरी के इस बयान के बाद सैन्य हलचल के मुद्दे पर सवालों के जवाब में एंटनी ने कहा कि यह एक नियमित अभ्यास था। एंटनी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह एक नियमित प्रशिक्षण कार्यक्रम था। इसमें कोई गलत नहीं था।

एंटनी ने कहा कि वह इस मुद्दे पर संसद में तीन बार जवाब दे चुके हैं। एंटनी ने कहा कि रक्षा सचिव ने संसद की स्थायी समिति को ठीक यही जवाब दिया है। यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार और सेना के बीच उस समय कोई अविश्वास था, रक्षा मंत्री ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं था।

इसके पहले चौधरी ने पटना में संवाददाताओं से कहा कि सरकार ने सैन्य मूवमेंट के बारे में उनसे पूछा था और उन्होंने सरकार को बताया था कि यह सामान्य प्रशिक्षण कार्यक्रम था। चौधरी ने कहा कि इस प्रशिक्षण की योजना काफी पहले से बनाई गई थी। यह पूछे जाने पर कि क्या उस समय सैन्य मूवमेंट के बारे में सरकार को सतर्क किया गया था, चौधरी ने कहा कि वह नहीं कह सकते कि सरकार के लोगों को सतर्क किया गया था या नहीं। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 21, 2014, 15:08

comments powered by Disqus