राजीव हत्याकांड: दोषियों की रिहाई के खिलाफ केंद्र की अपील की सुनवाई स्थगित

राजीव हत्याकांड: दोषियों की रिहाई के खिलाफ केंद्र की अपील की सुनवाई स्थगित

राजीव हत्याकांड: दोषियों की रिहाई के खिलाफ केंद्र की अपील की सुनवाई स्थगित नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने राजीव गांधी हत्याकांड के सात दोषियों को रिहा करने के तमिलनाडु सरकार के निर्णय के खिलाफ केंद्र की अपील की सुनवाई आज 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी। प्रधान न्यायाधीश पी सदाशिवम की अध्यक्षता वाली एक खंडपीठ ने मामले की सुनवाई स्थगित कर दी।

न्यायालय ने राज्य सरकार के जवाब का प्रत्युत्तर देने के लिए केंद्र के समय मांगने पर अंतिम सुनवाई के लिए मामले को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया।

इससे पहले, पिछले सप्ताह शीर्ष अदालत ने इन कैदियों को रिहा करने से राज्य सरकार को रोक दिया था। न्यायालय ने राज्य सरकार को यथास्थिति बनाये रखने का निर्देश देते हुये कहा था कि उम्र कैद की सजा भुगत रहे सात कैदियों को रिहा करने के निर्णय के खिलाफ केन्द्र की याचिका पर 6 मार्च को सुनवाई की जायेगी। जयललिता सरकार ने राजीव गांधी हत्याकांड के सात कैदियों को रिहा करने का 19 फरवरी को फैसला किया था।

इससे पहले, शीर्ष अदालत ने दया याचिका के निबटारे में अत्यधिक विलंब के आधार इस मामले में मौत की सजा पाये कैदियों की सजा को उम्र कैद में तब्दील करने का फैसला सुनाया था। (एजेंसी)



First Published: Thursday, March 6, 2014, 13:28

comments powered by Disqus