Last Updated: Wednesday, February 5, 2014, 08:21

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने इस खुलासे पर नाखुशी जतायी कि ऑपरेशन ब्लू स्टार से पहले ब्रिटेन से मदद मांगी गयी थी और उन्होंने इस खुलासे पर भी गहरा आश्चर्य प्रकट किया कि पहली कार्रवाई के रूप में सैन्य विकल्प के इस्तेमाल के खिलाफ ब्रिटिश सलाहकार ने जो चेतावनी दी थी उसकी दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सरकार ने अनदेखी की।
बादल ने यहां जारी एक बयान में कहा कि ब्रिटिश सरकार के खुलासे से साबित हो गया है कि कांग्रेस के वर्तमान नेता यह दावा करते समय झूठ बोल रहे होते हैं कि कांग्रेस सरकार स्वर्ण मंदिर से आतंकवादियों के सफाये के लिए कभी छापा नहीं चाहती थी और सैन्य कार्रवाई का फैसला अचानक लिया गया फैसला था।
उन्होंने कहा, ‘यह बिल्कुल स्तब्ध कर देने वाली बात है कि इंदिरा गांधी इस हद तक चली गयीं कि ऐसे विषय जो पूरी तरह भावनात्मक, धार्मिक और राजनीतिक थे, उसके हल के लिए पूर्व औपनिवेशिक आकाओं को शामिल किया गया।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 5, 2014, 08:21