बीटिंग रिट्रीट : रंगारंग समारोह के साथ गणतंत्र दिवस का समापन

बीटिंग रिट्रीट : रंगारंग समारोह के साथ गणतंत्र दिवस का समापन

बीटिंग रिट्रीट : रंगारंग समारोह के साथ गणतंत्र दिवस का समापनज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : परंपरागत आयोजन बीटिंग रिट्रीट (विजय स्मृति समारोह) के साथ ही इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोहों का रंगारंग समापन हो गया। इस दौरान राष्ट्रपति भवन, नार्थ ब्लॉक, साउथ ब्लाक और इंडिया गेट का नजारा देखते ही बन रहा था।

बुधवार शाम रायसीना हिल्स रोशनी से जगमगा उठा। इस बार की बीटिंग रिट्रीट की खासियत यह रही कि पूर्व में सेना तक ही सीमित रहने वाला यह समारोह सावर्जनिक रहा। इस मौके पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी, तीनों सेनाओं के प्रमुख के साथ सैकड़ों दर्शक मौजूद थे।

समारोह के शुरू में रायसीना हिल्स की तलहटी में स्थित विजय चौक पर समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी महंगी लैमोजिन की जगह छह अश्वों वाली पारंपरिक बग्गी में सवार होकर पहुंचे। दो दशकों बाद राष्ट्रपति को इस बग्गी में सवार देखा गया। हाथ हिलाकर राष्ट्रपति ने वहां मौजूद दर्शकों का अभिवादन किया जिसके जवाब में दर्शकों ने भी उत्साहपूर्वक हाथ लहराए।

इसके बाद करीब एक घंटे तक चले समारोह में भारत के संगीतकारों द्वारा तैयार 21 रागों में से 18 की प्रस्तुति दी गई। इनमें से 10 तो पहली बार पेश किए गए जिनमें से चार भारतीय थल सेना ने और छह की प्रस्तुति भारतीय नौसेना और भारतीय वायुसेना के बैंड ने संयुक्त रूप से की।

सेना के विभिन्न रेजिमेंटों के 14 सैन्य बैंड, 17 पाईप और ड्रम बैंड, 85 ब्यूगलर और 14 ट्रम्पटर के अलावा भारतीय नौसेना और भारतीय वायुसेना के चार चार सैन्य बैंडों ने विजय चौक पर समां बांधा। बीटिंग रिट्रीट समारोह के मुख्य संचालक स्क्वाड्रन लीडर जी. जयचंद्रन थे। इस समारोह की शुरूआत 1950 के दशक में हुई थी जब भारतीय सेना के मेजर रॉबर्ट्स ने इस अनोखे समारोह की अवधारणा बैंड के प्रदर्शन से पेश की थी ।

इनमें कई प्रस्तुति धीमे कदम ताल के साथ ही तेज कदम ताल के साथ दी गई जिससे पूरा समारोह एक संगीत समारोह का सा आभाष दे गया। समारोह में बांसुरी पर महात्मा गांधी का पसंदीदा भजन `रघुपति राघव राजा राम` बजाया गया। महात्मा गांधी के पसंदीदा भजन के बगैर संभवत: यह समारोह अधूरा रह जाता। `सारे जहां से अच्छा` धुन के साथ गणतंत्र दिवस समारोह-2014 का रंगारंग समापन हो गया। (एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Wednesday, January 29, 2014, 23:20

comments powered by Disqus