सचिन का सम्मान करते हैं लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न क्यों नहीं : भाजपा

सचिन का सम्मान करते हैं लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न क्यों नहीं : भाजपा

सचिन का सम्मान करते हैं लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न क्यों नहीं : भाजपाज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिए जाने की घोषणा के एक दिन बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी मांग दोहराते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न दिया जाना चाहिए।

रायपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने सवाल किया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न देने के बारे में विचार क्यों नहीं किया गया।

प्रसाद ने कहा कि 2014 में राजग के सत्ता में आते ही वाजयेपी को इस प्रतिष्ठित अवार्ड से नवाजा जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘मैं सचिन तेंदुलकर का सम्मान करता हूं लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न क्यों नहीं दिया गया। अगले आम चुनाव में जब हम सत्ता में आएंगे तो हम न्याय करेंगे।’

यह पहला मौका नहीं है जब भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न देने की मांग की है। पार्टी इसके पहले भी यह मांग कर चुकी है।

First Published: Sunday, November 17, 2013, 18:28

comments powered by Disqus