Last Updated: Saturday, January 4, 2014, 00:10
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) की शानदार जीत की पृष्ठभूमि में कांग्रेस नेता और केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज कहा कि दिल्ली में ‘एक प्रकार की क्रांति’ हुई है जिससे संकेत मिलते हैं कि पारंपरिक पार्टियों को जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है।
एक समारोह में खुर्शीद ने कहा, ‘दिल्ली में एक प्रकार की क्रांति हुई है क्योंकि लोगों ने कहा कि राजनीति का संस्थागत रूप पर्याप्त नहीं है। हमें एक अन्य स्तर तक जाना होगा जो जमीनी स्तर है।’ गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में साल भर पहले बनी पार्टी को 70 में से 28 सीटें हासिल हुईं और पिछले दिनों उसने कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनायी है।
खुर्शीद ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘इन दिनों हम तो सामान्य बातचीत में यह भी नहीं कह सकते, ‘आप कैसे हैं?’ क्योंकि लोग यह सोच लेंगे कि मैं दिल्ली सरकार के बारे में पूछ रहा हूं।’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में अभी जो कुछ हो रहा है उसमें ‘मोदी नाम का शब्द देश में बहुत ‘आम’ हो गया है।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 4, 2014, 00:10