Last Updated: Wednesday, December 11, 2013, 19:56
नई दिल्ली : सरकार ने बुधवार को इस बात से इंकार किया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई और मुजफ्फरनगर जिले के दंगा प्रभावित मुस्लिम युवाओं के बीच कोई संबंध हैं। गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने आज राज्यसभा को थावर चंद गहलोत के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि खुफिया एजेंसी से मिली सूचना के अनुसार, ऐसी कोई भी जानकारी नहीं है जिससे यह पता चले कि आईएसआई और मुजफ्फरनगर जिले में हाल ही में हुए सांप्रदायिक दंगों से प्रभावित अल्पसंख्यक समुदायों के परिवारों के मुस्लिम युवाओं के बीच कोई संबंध है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 11, 2013, 19:56