Last Updated: Saturday, January 25, 2014, 18:18
नई दिल्ली : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने आज संसद के शीतकालीन सत्र का सत्रावसान न करने और इसके बदले शीतकालीन सत्र की बैठक फिर से बुलाने के सरकार के निर्णय की आलोचना की है।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि नए साल की शुरुआत हो जाने के बाद भी राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरूआत न होना संवैधानिक नियमों एवं परंपराओं के विरूद्ध है। इस तरह के कदम से सरकार को बचना चाहिए।
राजद मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संप्रग-2 सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है। रघुवंश प्रसाद सिंह पिछली संप्रग सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री थे। सिंह ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 87 (1) के अनुसार आम चुनाव के बाद लोकसभा के पहले सत्र की बैठक और साथ ही प्रत्येक वर्ष के आरंभ में लोकसभा की बैठक राष्ट्रपति के संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अभिभाषण के साथ शुरू होगी।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक चुनावी साल में राष्ट्रपति का अभिभाषण साल में दो बार होता आया है। वर्ष 2004 और 2009 में भी ऐसा ही हुआ था जब देश में आम चुनाव हुए थे। लोकसभा का शीतकालीन सत्र पिछले साल 19 दिसम्बर को स्थगित हुआ था और पांच फरवरी से इसकी बैठक फिर से बुलाई गयी है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 25, 2014, 18:18