Last Updated: Monday, June 2, 2014, 19:38
.jpg)
नई दिल्ली : सरकार की विकास परियोजनाओं को ध्यान में रखते हुए आंतरिक सुरक्षा का एक ‘रोड मैप’ तैयार किया जाएगा। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने तेजी से कार्यान्वयन के लिए सोमवार को ये रोडमैप जल्द तैयार करने को कहा।
सुरक्षा एजेंसियों और अर्धसैनिक बलों के प्रमुखों की बैठक में राजनाथ सिंह ने देश की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की और उनसे कहा कि आंतरिक सुरक्षा ढांचा मजबूत करने के लिए वे एक रोडमैप तैयार करें। सिंह ने सुरक्षा प्रमुखों के साथ घंटे भर चली बैठक के दौरान कहा कि विकास के लिए अच्छा सुरक्षा माहौल जरूरी है। सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है।
अर्धसैनिक बलों के प्रमुखों के अलावा बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, खुफिया ब्यूरो के प्रमुख आसिफ इब्राहिम और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के प्रमुख आलोक जोशी मौजूद थे। गृह मंत्री के रूप में कार्यभार संभालते हुए राजनाथ सिंह ने अधिकारियों से कहा था कि वे आतंरिक सुरक्षा पर लीक से हटकर कुछ विचार सामने लाएं। साथ ही केंद्र और राज्यों के बीच बेहतर समन्वय की भी बात की थी।
उन्होंने कहा था कि सुरक्षा संबंधी ‘ब्लूप्रिंट’ में ऐसे विचार भी होने चाहिए कि राष्ट्रीय हितों से समझौता किए बिना पड़ोसी देशों के साथ सीमा विवाद कैसे हल हो। आंतरिक सुरक्षा से जुडे महत्वपूर्ण नक्सल प्रबंधन, केंद्र-राज्य, पूर्वोत्तर तथा जम्मू-कश्मीर प्रभागों को आंतरिक सुरक्षा सुधारने के लिए अगले कुछ दिन में रोडमैप तैयार करने को कहा गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 2, 2014, 19:38