Last Updated: Sunday, May 25, 2014, 22:24
नई दिल्ली : राष्ट्रपति भवन की तरफ जाने वाली सभी सड़कें सोमवार दोपहर दो बजे से रात आठ बजे तक आम यातायात के लिए बंद रहेंगी। नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री पद के शपथ समारोह के परिप्रेक्ष्य में इन सड़कों को बंद किया गया है।
दिल्ली पुलिस ने यातायात परामर्श जारी कर कहा कि उसने राजपथ (विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक), विजय चौक और इसके उत्तर एवं दक्षिण फाउंटेन इलाके, साउथ एवेन्यू मार्ग, नॉर्थ एवेन्यू मार्ग, डलहौजी रोड एवं चर्च रोड को दोपहर दो बजे से रात आठ बजे तक बंद रखने का निर्णय किया है।
समारोह के लिए की गई चाक..चौबंद व्यवस्था के तहत सड़कों को बंद रखने का निर्णय किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न देशों के प्रमुख, वरिष्ठ नेता, राजनयिक, हस्तियां और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शिरकत करेंगे।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) अनिल शुक्ला ने कहा, ‘‘समारोह को सुचारू रूप से चलाने और आमंत्रित लोगों को समारोह स्थल तक आसानी से पहुंचने के लिए सुरक्षा और यातायात के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा राष्ट्रपति भवन के आसपास यातायात को सुचारू रखने के लिए ये प्रबंध किए गए हैं।’’ इन सड़कों को बंद रखने के अलावा राष्ट्रपति भवन के आसपास अन्य मार्गों को डायवर्ट किया गया है ताकि वीवीआईपी, वीआईपी की आवाजाही आसान की जा सके। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 25, 2014, 22:24