Last Updated: Sunday, October 27, 2013, 19:16
नई दिल्ली : केन्द्र सरकार ने पटना में हुए विस्फोटों की जांच में बिहार सरकार को आज हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
विस्फोटों को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने कहा, ‘हमने बिहार सरकार को आश्वासन दिया है कि हम मामले की जांच में हरसंभव सहयोग करेंगे।’ इस बीच मंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की टीम पटना के लिए रवाना कर दी है जो जांच कार्य में राज्य पुलिस की मदद करेगी।
सरकारी सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय ने विस्फोटों को लेकर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। मंत्रालय ने राज्य सरकार से कहा है कि वह बमों की प्रकृति और इसके पीछे जिम्मेदार संदिग्ध व्यक्तियों या संगठनों के बारे में जो भी जानकारी उपलब्ध हो, मुहैया कराये। साथ ही यह भी बताये कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उसने क्या कदम उठाये हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 27, 2013, 19:16