Last Updated: Thursday, January 9, 2014, 23:59
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बीजेपी को नसीहत दी है। सूत्रों के मुताबिक आरएसएस ने बीजेपी को हिदायत दी है कि वो आम आदमी पार्टी को हल्के में ना ले और उससे सीखें। कहा जा रहा है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बीजेपी से कहा है कि विधानसभा चुनावों के नतीजों से ज्यादा खुश होने या उत्साहित होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को गंभीरता से लेना होगा अन्यथा आगामी लोकसभा चुनाव के नतीजे मन मुताबिक नहीं भी हो सकते हैं।
भागवत ने बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के जरिए पार्टी को नसीहत देते हुए कहा है कि उन्हें आम आदमी पार्टी सीख लेनी चाहिए। `आप` को लोकसभा चुनावों में पार्टी के लिए खतरा बताते हुए संघ पदाधिकारियों ने कहा कि केजरीवाल की पार्टी को गंभीरता से लेना होगा।
हैदराबाद में आरएसएस और उससे जुड़ी संस्थाओं की तीन दिवसीय बैठक हुई जिसमें बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। बैठक में आरएसएस के सचिव सुरेश जोशी और राम माधव के अलावा अन्य पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।
First Published: Thursday, January 9, 2014, 18:39