Last Updated: Wednesday, June 4, 2014, 16:24
नई दिल्ली : हवाई अड्डा जाते समय अपने ही सुरक्षा दस्ते में शामिल एक वाहन से हुई टक्कर में आज सरसंघचालक मोहन भागवत बाल-बाल बच गए।
सूत्रों के अनुसार, आज दोपहर धौला कुआं रेडलाइट प्वाइंट पर भागवत की कार को उनकी सुरक्षा में लगे वाहन से उस समय टक्कर लग गई जब उसे पीछे से एक अन्य कार ने टक्कर मार दी। भागवत हवाई अड्डा जा रहे थे, जहां से उन्हें विमान से गोरखपुर जाना था।
सू़त्रों ने कहा कि आरएसएस प्रमुख घटनास्थल से अपने निजी वाहन से हवाईअड्डे रवाना हो गए। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक राम माधव ने ट्वीट किया, ‘भागवतजी पूरी तरह से ठीक हैं और अपने दौरे के लिए रवाना हो गए हैं।’
राम माधव ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘दुर्घटना के कारण सुरक्षा वाहन ने आगे की ओर भागवतजी के वाहन को धीरे धक्का मार दिया। मोहनजी को कुछ नहीं हुआ।’ गौरतलब है कि यह घटना ऐसे समय में घटी है जब एक दिन पहले ही हवाई अड्डा जाते समय भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की कार दुर्घटना में मौत हो गई। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 4, 2014, 16:24