राहुल गांधी के खिलाफ RSS कोर्ट में पहुंची

राहुल गांधी के खिलाफ RSS कोर्ट में पहुंची

ठाणे : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने महाराष्ट्र की एक अदालत में राहुल गांधी के खिलाफ उनकी उस टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज कराया है जिसमें कांग्रेस उपाध्यक्ष ने संघ को महात्मा गांधी की हत्या से जोड़ा था। आरएसएस के भिवांडी इकाई के सचिव राजेश कुंते ने यहां अदालत में आपराधिक शिकायत दर्ज करायी।

भिवांडी में सोनाने में छह मार्च को रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा था कि आरएसएस के लोगों ने गांधीजी को मारा। अदालत में अपनी शिकायत में कुंते ने कहा कि यह टिप्पणी अपमानजनक है और कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। भाजपा पहले ही कांग्रेस उपाध्यक्ष के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करा चुकी है।

कुंते ने कहा कि मैंने भिवांडी में प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट की अदालत में राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराया है। अपने भाषण के जरिये उन्हांने हमारे संगठन की छवि को नुकसान पहुंचाया। यह टिप्पणी दुर्भावना से प्रेरित होकर की गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका यह आरोप कि आरएसएस के लोगों ने महात्मा गांधी की हत्या की, इस मामले में अदालत के फैसले के खिलाफ है। यह चुनावी फायदे के लिए के सोचा समझा प्रयास है। अदालत इस मामले की 27 मार्च को सुनवाई की संभावना है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 19, 2014, 15:48

comments powered by Disqus