`रूस भारत के हित के खिलाफ कुछ नहीं करेगा`

`रूस भारत के हित के खिलाफ कुछ नहीं करेगा`

नई दिल्‍ली : रूस ने अपनी नीति में किसी तरह के बदलाव से इनकार करते हुए बुधवार को कहा कि वह पाकिस्तान के साथ एमआई-35 रक्षा हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति के लिए बातचीत कर रहा है, लेकिन उसने यह कहा कि वह ऐसा कुछ नहीं करेगा जिससे भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को नुकसान पहुंचता हो।

नई दिल्ली में रूसी राजदूत अलेक्जेंडर एम कदाकिन ने कहा कि रूस ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई हथियार प्रतिबंध नहीं लगाया और उसके साथ मॉस्को का तकनीकी एवं सैन्य सहयोग 1960 के दशक से है।

उन्होंने कहा कि हमने किसी नीति में बदलाव नहीं किया है और मीडिया की खबरों के विपरीत पाकिस्तान के खिलाफ कभी कोई पाबंदी नहीं थी। हमने पाकिस्तान को 1960 के दशक की शुरुआत से हथियारों की आपूर्ति की है। यह गलत ढंग से रिपोर्टिंग और अति प्रतिक्रिया का मामला है। वह उन खबरों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिनमें कहा गया था कि रूस ने पाकिस्तान से हथियार संबंधी प्रतिबंध हटा लिया है और दोनों देश एमआई-35 हेलीकॉप्टरों के सौदे पर बातचीत कर रहे हैं।

कदाकिन ने कहा कि रूस ने पाकिस्तान को किसी हथियार की आपूर्ति नहीं की है, लेकिन एमआई हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति को लेकर शुरुआती दौर की बातचीत चल रही है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 4, 2014, 17:47

comments powered by Disqus