Last Updated: Monday, March 24, 2014, 19:42

पटना : जदयू ने दिल्ली इकाई के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद साबिर अली को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने पर सोमवार को उन्हें निष्कासित कर दिया है।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने मधेपुरा से फोन पर बताया कि शिवहर लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार साबिर अली को जदयू से निष्कासित कर दिया गया है।
शरद ने साबिर को पार्टी से निष्कासित किए जाने के कारण की विस्तारपूर्वक जानकारी देने से इंकार किया।
उन्होंने कहा कि वह शुरू से साबिर के खिलाफ थे और यह जानते थे वह अच्छा व्यक्ति नहीं है। यह अच्छा हुआ कि उसका असली चेहरा सामने आ गया और उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
शरद ने बताया कि जदयू साबिर की जगह किसी अन्य को सन्निकट उम्मीदवार घोषित करेगी। साबिर को आसन्न लोकसभा में शिवहर संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया था, जिसे जदयू द्वारा राज्यसभा के लिए पिछले फरवरी महीने में फिर से उम्मीदवार नहीं बनाया था।
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का जदयू के विरोध किए जाने के बावजूद साबिर द्वारा आज मोदी की तारीफ करते हुए अपनी पार्टी के बडे नेताओं के चाटुकारों से घिरे होने का आरोप लगाया था जिसके बाद जदयू द्वारा उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गयी।
साबिर राज्यसभा का उम्मीदवार दोबारा बनाए जाने की आस में लोजपा छोड़ जदयू में शामिल हुए थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 24, 2014, 16:09