जेडीयू से निकाले गए सांसद साबिर आज थामेंगे बीजेपी का दामन!

जेडीयू से निकाले गए सांसद साबिर आज थामेंगे बीजेपी का दामन!

जेडीयू से निकाले गए सांसद साबिर आज थामेंगे बीजेपी का दामन!ज़ी मीडिया ब्यूरो

पटना: जेडीयू से निकाले गए राज्यसभा सांसद साबिर अली आज भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक आज साबिर बीजेपी में विधिवत रूप से शामिल हो सकते हैं।

गौर हो कि दिल्ली इकाई के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद साबिर अली को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने पर उन्हें कल निष्कासित कर दिया था।

साबिर को आसन्न लोकसभा में शिवहर संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया था, जिसे जदयू द्वारा राज्यसभा के लिए पिछले फरवरी महीने में फिर से उम्मीदवार नहीं बनाया था।

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का जदयू के विरोध किए जाने के बावजूद साबिर द्वारा मोदी की तारीफ करते हुए अपनी पार्टी के बडे नेताओं के चाटुकारों से घिरे होने का आरोप लगाया था जिसके बाद जदयू द्वारा उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गयी थी। साबिर राज्यसभा का उम्मीदवार दोबारा बनाए जाने की आस में लोजपा छोड जदयू में शामिल हुए थे।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Tuesday, March 25, 2014, 11:09

comments powered by Disqus