कांग्रेस ने सचिन पायलट को सौंपी राजस्थान इकाई की कमान

कांग्रेस ने सचिन पायलट को सौंपी राजस्थान इकाई की कमान

कांग्रेस ने सचिन पायलट को सौंपी राजस्थान इकाई की कमाननई दिल्ली : कांग्रेस ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रमुख नियुक्त किया, जहां हाल के विधानसभा चुनाव में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है।

केन्द्र में कारपोरेट मामलों के मंत्री 36 वर्षीय पायलट को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का करीबी समझा जाता है। वह पूर्व मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट के पुत्र हैं। पायलट इस पद पर चन्द्रभान का स्थान लेंगे जो विधानसभा चुनाव में पराजित हो गए हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव में पार्टी का अत्यंत खराब प्रदर्शन रहा है। विधानसभा की दो सौ सीटों में से उसे मात्र 21 सीटें प्राप्त हुई हैं। उनकी नियुक्ति लोकसभा चुनाव से महज तीन चार महीने पहले हुई है। राजस्थान से लोकसभा की 25 सीटें हैं।

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष के पद पर पायलट की नियुक्ति का स्वागत करते हुए पार्टी के राजस्थान मामलों के प्रभारी गुरूदास कामत ने कहा कि यह एक ‘बेहतरीन पसंद’ है और पायलट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को एक नयी दिशा प्रदान करेंगे। सूत्रों ने कहा कि पायलट के अलावा इस पद के लिए अनेक नेता दौड़ में थे जिनमें कांग्रेस महासचिव सीपी जोशी, केन्द्रीय मंत्री लालचंद कटारिया और सांसद महेश जोशी शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 13, 2014, 16:09

comments powered by Disqus