भारत रत्न से नवाजे गए सचिन तेंदुलकर और प्रोफेसर सीएनआर राव

भारत रत्न से नवाजे गए सचिन तेंदुलकर और प्रोफेसर सीएनआर राव

भारत रत्न से नवाजे गए सचिन तेंदुलकर और प्रोफेसर सीएनआर रावज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और मशहूर वैज्ञानिक प्रोफेसर सीएनआर राव को मंगलवार को यहां एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा। पिछले साल 16 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस सम्मान से नवाजे जाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही सचिन सबसे कम उम्र में यह सम्‍मान पाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। सचिन और वैज्ञानिक राव को यहां राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में हुए एक कार्यक्रम में यह सम्मान दिया गया।

राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में राष्ट्रपति ने यह सम्मान प्रदान किया। इस दौरान उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, केंद्रीय मंत्री, तेंदुलकर की पत्नी अंजलि, बेटी सारा और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

गौर हो कि तेंदुलकर (40) और राव (79) को देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण भी मिल चुका है। इस तरह वे भारत रत्न से सम्मानित 41 व्यक्तियों की सूची में शामिल हो गए, जिन्हें 1954 से शुरू हुए इस सम्मान से नवाजा गया है। 24 साल के रिकार्डों से भरे करियर में पूर्व भारतीय कप्तान तेंदुलकर को मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके 200वें विदाई मैच के बाद इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चुना गया।

सचिन विश्व खेलों में देश के सच्चे एम्बेसडर हैं और क्रिकेट में उनकी उपलब्धियां अद्भुत हैं, उनके द्वारा हासिल किये रिकार्ड की बराबरी नहीं की जा सकती है और उनकी खेल भावना शानदार है। इसके अनुसार, उन्हें इतने सारे पुरस्कारों से सम्मानित किया जाना खिलाड़ी के तौर पर उनकी अद्भुत प्रतिभा का साक्ष्य है।

First Published: Tuesday, February 4, 2014, 12:19

comments powered by Disqus