लाल किले पर भगवा झंडा की टिप्पणी से हंगामा

लाल किले पर भगवा झंडा की टिप्पणी से हंगामा

नई दिल्ली : लाल किले पर भगवा झंडा फहराने संबंधी शिवसेना सदस्य प्रतापराव जाधव की टिप्पणी को लेकर लोकसभा में आज भारी हंगामे की स्थिति पैदा हो गयी, जिसके चलते सदन की बैठक करीब सवा चार बजे 20 मिनट के लिए स्थगित करनी पडी।

सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए जाधव ने कहा कि राजग पर सांप्रदायिकता का आरोप लगाने वाले विपक्षी दलों को 16 मई के नतीजों ने दिखा दिया कि देश की जनता ने उन्हें नकार दिया है।

उन्होंने कहा कि विपक्ष को जनादेश का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने इसी कड़ी में लाल किले पर भगवा झंडा फहराए जाने संबंधी टिप्पणी की, जिसका विपक्षी सदस्यों ने कड़ा विरोध किया।

कांग्रेस के दीपेन्द्र सिंह हुड्डा और रंजीत रंजन ने इस बयान का कड़ा विरोध किया और कांग्रेस के नेता मल्लिकाजरुन खडगे ने भी कहा कि अपनी पार्टी और अपने नेताओं पर किसी का भी गर्व करना सही है लेकिन लाल किले पर भगवा फहराने की टिप्पणी उचित नहीं है।

पीठासीन सभापति अजरुन चरण सेठी ने विपक्षी सदस्यों से कहा कि वह रिकार्ड देखेंगे और कुछ भी असंसदीय हुआ तो उसे कार्यवाही से निकाल दिया जाएगा।

लेकिन तृणमूल कांग्रेस के सदस्य कल्याण बनर्जी, राजद के जयप्रकाश नारायण यादव और राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव समेत कई सदस्य टिप्पणी को कार्यवाही से निकाले जाने की मांग करते हुए आसन के समक्ष आकर नारेबाजी करने लगे। हंगामा शांत नहीं होते देख सभापति ने कार्यवाही करीब सवा चार बजे 20 मिनट के लिए स्थगित कर दी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 10, 2014, 18:42

comments powered by Disqus