Last Updated: Sunday, January 12, 2014, 08:16

अहमदाबाद : स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के अवसर पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में यहां कई भागीदार आम आदमी पार्टी की तर्ज पर केसरिया रंग की गांधी टोपी पहने दिखाए दिए। इन टोपियों पर मोदी द्वारा लगाया जाने वाला प्रसिद्ध नारा लिखा था।
गुजरात सरकार ने गांधीनगर के महात्मा मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमें मोदी समेत कई भागीदार केसरिया टोपी पहने दिखाए दिए।
आप ने गांधी टोपियों को एक बार फिर लोकप्रिय बना दिया है। आप की इन टोपियों पर ‘मैं हूं आम आदमी’ लिखा होता है। आज के कार्यक्रम में पहनी गयी टोपियों पर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ लिखा था। इस नारे को मोदी के साथ जोड़ा जाता रहा है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 12, 2014, 08:10