भगवा संगठन ने असीमानंद के इंटरव्यू को लेकर किया प्रदर्शन

भगवा संगठन ने असीमानंद के इंटरव्यू को लेकर किया प्रदर्शन

नई दिल्ली : एक भगवा संगठन ने समझौता एक्सप्रेस विस्फोट कांड के आरोपी स्वामी असीमानंद का साक्षात्कार करने वाली पत्रिका के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। हिंदू सेना के सदस्यों ने पत्रिका की प्रतियां जलायी और यह खबर प्रकाशित करने को लेकर उससे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की।

हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा, हम नहीं जानते कि स्वामी असीमानंद ने कोई बयान दिया या नहीं लेकिन कैसे कोई पत्रिका आतंकवाद आरोपी के बयान के आधार पर ऐसे वरिष्ठ हिंदू नेताओं के खिलाफ आरोप छाप सकती है। असीमानंद ने कथित साक्षात्कार में कहा था कि आतंकवादी कृत्यों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का नेतृत्व शामिल था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 8, 2014, 10:01

comments powered by Disqus