Last Updated: Monday, May 19, 2014, 20:21
नई दिल्ली : सलमान खुर्शीद, मणि शंकर अय्यर, राज बब्बर, कुमार विश्वास और शाजिया इल्मी सहित कई प्रमुख कांग्रेस और आप नेताओं की जमानत जब्त हो गयी।
आप नेता विश्वास ने अमेठी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा की स्मृति ईरानी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। वह केवल 25527 मत हासिल कर पाए। कुल पड़े 8. 74 लाख मतों का यह लगभग 3 प्रतिशत है।
लोकसभा चुनावों के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 25000 रुपए जमा करने होते हैं और यह राशि वापस लेने के लिए उन्हें कुल पड़े वैध मतों का कम से कम 16.66 प्रतिशत मत हासिल करना होता है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उम्मीदवारों को उक्त राशि का आधा ही जमा करना होता है।
गुड़गांव से आप उम्मीदवार योगेन्द्र यादव की भी जमानत जब्त हो गयी। शाजिया गाजियाबाद में पांचवे नंबर पर रहीं। यहीं से कांग्रेस उम्मीदवार बब्बर की भी जमानत जब्त हो गयी।
कांग्रेस नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद कुल मतों का लगभग दस प्रतिशत ही हासिल कर पाये और उनकी जमानत जब्त हो गयी। वाराणसी में कांग्रेस के अजय राय की भी जमानत जब्त हो गयी। यहां से भावी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विजयी हुए हैं। आप की ओर से अरविन्द केजरीवाल मुकाबले में थे लेकिन वह केवल लगभग 7 फीसदी मत हासिल कर पाये।
उत्तर प्रदेश में जिन अन्य प्रमुख कांग्रेस नेताओं की जमानत जब्त हो गई, उनमें पूर्व मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री जितिन प्रसाद, क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और अभिनेता रवि किशन एवं अभिनेत्री नगमा शामिल हैं। अय्यर ने तमिलनाडु के मैलादुथुरई सीट से चुनाव लड़ा था और उन्हें 6 प्रतिशत से कम वोट मिले थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 19, 2014, 20:21