सलमान-मोदी मिलन पर बोले खुर्शीद- `नेताओं की साख जांच लें`

सलमान और मोदी मिलन को पचा नहीं पा रही कांग्रेस

मुंबई : बालीवुड सुपरस्टार सलमान खान के भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के साथ अहमदाबाद में मुलाकात करने को परोक्ष रूप से अस्वीकार करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि ‘पुरानी घटनाओं’ को भुलाया नहीं जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘...आप सलमान खान साब की बात करें या मेरी बात करें, हर एक को हक है कि अपने बच्चों की हिफाजत के लिए सोचे और सोच के फैसला करे। ’ खुर्शीद ने 2002 के गुजरात दंगों का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा, ‘.. लेकिन हमें तारीख से सीखना चाहिए कि क्या हुआ था, क्या क्या देख चुके हैं...जो सामने लोग आ रहे हैं उनके हाथों का रंग क्या है और उनके किए कारनामे कितने काले हैं या कितने सफेद हैं। यह हमें सोचना चाहिए और फिर अपना फैसला करना चाहिए.।’

वह अहमदाबाद में सलमान खान के मोदी से मुलाकात करने और मकर संक्राति के मौके पर आयोजित सालाना पतंग समारोह में उनके साथ पतंग उड़ाने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। खुर्शीद ईद मिलादुल-नबी के माके पर आल इंडिया खिलाफत कमिटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यहां आए थे।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी अपने पसंदीदा लोगों से हाथ मिला सकता है। ‘.. लेकिन हमें सोचना चाहिए कि हमारे बच्चे किस प्रकार जीवन में आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे।’ ‘‘सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहिए’ संबंधी सलमान खान की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर खुर्शीद ने कहा, ‘.. फिल्म स्टार हों या कोई अन्य व्यक्ति, यह उनकी निजी राय है।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 14, 2014, 20:19

comments powered by Disqus