‘हर-हर मोदी’ पर माफी मांगे भाजपा : समाजवादी पार्टी

‘हर-हर मोदी’ पर माफी मांगे भाजपा : समाजवादी पार्टी

इटावा : समाजवादी पार्टी (सपा) ने वाराणसी में कल नरेन्द्र मोदी की रैली में मंच से ‘हर हर मोदी’ के नारे लगाये जाने को भगवान शंकर का अपमान करार देते हुए आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से इस पर बिना शर्त माफी की मांग की।

सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता रामगोपाल यादव ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल पर कहा कि भगवान शंकर की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। लोगों की उनके प्रति अगाध श्रद्धा है। मोदी को उनके बराबर लाकर ‘हर-हर मोदी’ का नारा लगाना ना केवल महादेव का अपमान है बल्कि पूरे हिन्दू धर्म के अनुयायियों का अपमान है।

उन्होंने कहा ‘भाजपा इस पर बिना शर्त माफी मांगे ताकि लाखों लोगों की भावनाओं को जो कष्ट हुआ है उससे उन्हें संतोष मिल सके।’ गौरतलब है कि आध्यात्मिक नगरी वाराणसी में कल भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की ‘विजय शंखनाद रैली’ में उनके भाषण से ठीक पहले पार्टी के प्रान्तीय अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने उपस्थित भीड़ से ‘हर-हर नमो (नरेन्द्र मोदी)’ के नारे लगवाये थे। मोदी के भाषण के बाद भी वे नारे सुनायी दिये थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 21, 2013, 23:37

comments powered by Disqus