यूपीए-2 सरकार से समर्थन वापस लेने का विचार कर रही सपा

यूपीए-2 सरकार से समर्थन वापस लेने का विचार कर रही सपा

यूपीए-2 सरकार से समर्थन वापस लेने का विचार कर रही सपाज़ी मीडिया ब्यूरो

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) केंद्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को अपना जारी समर्थन वापस लेने का विचार कर रही है। सपा नेता नरेश अग्रवाल ने सोमवार को कहा कि पार्टी कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार को जारी अपने समर्थन के बारे में विचार-विमर्श करने जा रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक अग्रवाल ने कहा कि यूपीए को समर्थन जारी रखने में क्या कोई औचित्य है, इस पर पार्टी चर्चा करेगी।
अग्रवाल यूपीए के मंत्रियों पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपीए के मंत्रियों ने जारी समर्थन के बारे में दोबारा विचार करने को बाध्य किया है।

अग्रवाल ने कहा, ‘केंद्रीय मंत्री उत्तर प्रदेश में आकर जिस तरीके से राज्य सरकार के मंत्रियों से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं, उसे देखते हुए हम समर्थन जारी रखने के बारे में दोबारा विचार करेंगे।’

लोकसभा में सपा के 22 सांसद हैं और वह यूपीए-2 सरकार को बाहर से समर्थन देती है। सपा के रुख में यह बदलाव आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई द्वारा मुलायम सिंह यादव के खिलाफ मामला बंद करने के बाद आया है।

First Published: Monday, October 21, 2013, 21:19

comments powered by Disqus