5 सालों में 4 गुना बढ़ी संदीप दीक्षित की संपत्ति

5 सालों में 4 गुना बढ़ी संदीप दीक्षित की संपत्ति

नई दिल्ली : कांग्रेस के निर्वतमान सांसद संदीप दीक्षित की संपत्ति पिछले पांच साल के बीच लगभग चार गुना बढ़ गयी है। 2009 के आम चुनाव में उनकी संपत्ति 1.8 करोड़ रूपये थी जबकि अब यह बढ़ कर 7.3 करोड़ रूपये हो गयी है। पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे दीक्षित ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और अपनी चल संपत्ति लगभग 1.6 करोड़ रूपये घोषित की, जिसमें उनकी पत्नी और बेटी की भी संपत्ति शामिल है।

पिछले साल के आयकर र्टिन में दीक्षित ने 11.2 लाख रूपया अपनी आमदनी दर्शायी है जबकि उनकी पत्नी ने पिछले वित्तीय वर्ष में 8.6 लाख आमदनी घोषित की है। हालांकि बादल के बयान पर अरुण जेटली ने कहा, `बादल का बयान महज चुनाव प्रचार का हिस्सा है, मुझे किसी पद की लालसा नहीं है` (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 22, 2014, 11:41

comments powered by Disqus