Last Updated: Wednesday, May 28, 2014, 22:18
कोलकाता : टेलीविजन उद्यमी मनोरंजना सिंह ने श्यामल सेन आयोग को आज बताया कि सारदा पोंजी स्कीम घोटाले के आरोपी सुदीप्त सेन ने उनके टीवी चैनल की शेयरभागिता के स्थानांतरण के मकसद से 21 करोड़ रूपये का भुगतान किया था।
करोड़ों रूपये के घोटाले की जांच के लिए पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा गठित इस आयोग के समक्ष पेश होते हुए उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में एक समाचार चैनल की शेयरभागिता स्थानांतरण के लिए धन का भुगतान किया गया। मनोरंजना गुवाहटी स्थित एनई टीवी चलाती हैं। उन्होंने इससे संबंधित एक करार की प्रति आयोग के समक्ष पेश की।
आयोग में मनोरंजना के बयान के दौरान सेन के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। सेन के प्रतिनिधियों को उनकी मर्जी पर मनोरंजना के दावे का विरोध करने के लिए दस्तावेज पेश करने की अनुमति दी जायेगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 28, 2014, 22:18