सरताज अजीज ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की

सरताज अजीज ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की

नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों व राष्ट्रीय सुरक्षा के सलाहकार सरताज अजीज ने बुधवार को भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। यह मुलाकात सिंह के 7, रेस कोर्स रोड स्थित आधिकारिक आवास पर हुई। बैठक सुबह 10.30 बजे शुरू हुई, जो करीब आधा घंटा चली।

अजीज की विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन से मुलाकात के एक दिन बाद यह बैठक सम्पन्न हुई है। अजीज व खुर्शीद की बैठक के दौरान भारत की ओर से नियंत्रण रेखा पर युद्ध विराम के उल्लंघन व घुसपैठ की बढ़ती घटनाओं सहित कश्मीरी अलगाववादियों से अजीज की मुलाकात का मुद्दा उठाया गया।

दोनों नेता सीमा पर शांति व सौहार्द सुनिश्चित करने के लिए दोनों देशों के बीच सैन्य ऑपरेशंस के महानिदेशकों (डीजीएमओएस) की मुलाकात पर सहमत हो गए हैं। अजीज यहां गुड़गांव में 11-12 नवंबर को हुई एशिया-यूरोप मीटिंग (एएसईएम) में उपस्थित होने के लिए भारत पहुंचे थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 13, 2013, 12:42

comments powered by Disqus