Last Updated: Saturday, June 7, 2014, 19:56
जम्मू : केन्द्र सरकार ने आज कहा कि विदेश जाने वाले वैज्ञानिकों के प्रतिनिधिमंडलों का नेतृत्व अब से मंत्री नहीं करेंगे बल्कि प्रतिष्ठित वैज्ञानिक करेंगे। विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जितेंद्र सिंह ने कहा, हमने बड़ा फैसला किया है और पिछले 60 साल में संभवत: पहली बार ऐसा होगा कि विदेशों में होने वाले सम्मेलनों में किसी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख के तौर पर कोई मंत्री नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा, इससे वैज्ञानिकों को देश और विदेश के वैज्ञानिक समुदाय से संवाद करने के और अधिक तथा व्यापक अवसर मिलेंगे। यह वास्तव में देश के लिए उपयोगी होगा। इस संबंध में एक प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने कहा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में हमारा विचार है कि देश और विदेश में होने वाले सभी सम्मेलनों में राजनीतिक पदाधिकारियों के बजाय वैज्ञानिकों और तकनीक के जानकारों की उचित भागीदारी होनी चाहिए।
सिंह ने कहा, इस महीने सेंटियागो और बोस्टन में दो अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होने हैं। मुझे बताया गया कि मंत्री प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा, मैंने अधिकारियों को बताया कि इस चलन को कृपया बंद कीजिए। हम उन वैज्ञानिकों को चुनेंगे जिनके पास नेतृत्व करने के लिहाज से मूल प्रस्तुतियां होंगी।
सिंह ने कहा, हम इस चलन की शुरूआत करेंगे। 25 जुलाई को एक प्रतिनिधिमंडल प्रतिष्ठित वैज्ञानिक डॉ राघवन के नेतृत्व में जाएगा। राजनीति में आने से पहले डायबिटोलॉजी और एंडोक्रिनोलॉजी के प्रोफेसर पद से सेवानिवृत्त हुए तथा जम्मू के सरकारी अस्पताल में परामर्शदाता रहे सिंह ने कहा, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। जहां तक मेरी बात है, मैं वैज्ञानिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने की इच्छा नहीं जताउंगा। यह आत्मानुशासन का हिस्सा है।
उन्होंने कहा, हम इस देश के सामाजिक बदलाव के लिए विज्ञान का इस्तेमाल करना चाहते हैं। हम इसे समाज के अनुकूल बनाना चाहते हैं। मंत्री बनने के बाद जम्मू पहुंचे सिंह का प्रदेश भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया और उन्हें बड़ी कार रैली में कच्ची छावनी स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय ले जाया गया।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, June 7, 2014, 19:56