Last Updated: Monday, February 17, 2014, 13:21

पटना: बिहार के नक्सल प्रभावित जिलों में तैनात सुरक्षा बल अभियानों में अपने कर्मियों की सुरक्षा सुरक्षित करने के लिए मानव रहित विमान (यूएवी) का प्रयोग कर रहे हैं। यह जानकारी रविवार को एक पुलिस अधिकारी ने दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उत्तर बिहार के मैदानी इलाकों और दक्षिण बिहार के जंगली क्षेत्रों में स्थित नक्सलियों के दुर्ग में उनकी गतिविधि पर यूएवी नजर रख सकेंगे। इससे नक्सलियों के खिलाफ अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के हताहतों की संख्या कम हो सकेगी।
भूस्थैतिक प्रणाली (जीपीएस) का इस्तेमाल करते हुए यूएवी नक्सलियों की वास्तविक स्थिति और सटीक समय मुहैया करा सकेंगे जिसे उनसे मुकाबला करने की सही योजना तैयार की जा सकेगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 17, 2014, 09:51