सुरक्षा बलों ने शुरू की गारो उग्रवादियों की धरपकड़

सुरक्षा बलों ने शुरू की गारो उग्रवादियों की धरपकड़

शिलांग : मेघालय के दक्षिणी गारो पर्वतीय जिला क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने नेशनल लिबरेशन आर्मी (जीएनएलए) के उन उग्रवादियों की धरपकड़ के लिए आज व्यापक अभियान शुरू किया, जिन्होंने कथित तौर पर छेड़छाड़ और बलात्कार के प्रयास का विरोध करने वाली एक महिला को बहुत नजदीक से गोली मारकर उसके सिर के टुकड़े कर दिये थे।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों का अभियान जिले में सिमसांग नदी के पास दुरमा पर्वतीय क्षेत्र में सुबह शुरू किया गया, जहां हत्या के लिए जिम्मेदार संदिग्ध उग्रवादी संगठन के एक शिविर में छिपे हुए हैं। पुलिस महानिरीक्षक जीएचपी राजू ने बताया कि प्रदेश पुलिस के स्विफ्ट वीपन्स एंड टैक्टिक (स्वैट) कर्मी और सीआरपीएफ कोबरा कमांडो ने कार्रवाई शुरू कर दी है और उनकी जंगल में उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ चल रही है।

उन्होंने बताया कि कम से कम 40 से 50 उग्रवादियों के शिविर में छुपे होने की आशंका है तथा दुर्गम इलाका और खराब सम्पर्क होने के चलते वे घटनास्थल से वास्तविक रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। जीएनएलए उग्रवादियों ने मंगलवार शाम करीब छह बजे छेड़छाड़ और बलात्कार के प्रयास का विरोध करने वाली 35 वर्षीय एक महिला के सिर में बेहद नजदीक से गोली मार दी थी। उग्रवादियों ने दक्षिणी गारो पर्वतीय जिले के राजा रोंगट गांव में महिला के पति और उसके बच्चों के सामने बड़ी बेरहमी से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। इस घटना में महिला के सिर के टुकड़े हो गए। जीएनएलए ने खुले तौर पर हत्या की जिम्मेदारी ली है और महिला को पुलिस का मुखबिर बताया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 5, 2014, 16:08

comments powered by Disqus