अफगानिस्तान में सभी भारतीय मिशनों की सुरक्षा कड़ी

अफगानिस्तान में सभी भारतीय मिशनों की सुरक्षा कड़ी

नई दिल्ली : हेरात प्रांत में आज सुबह भारतीय महावाणिज्य दूतावास पर हमले के बाद अफगानिस्तान में सभी भारतीय मिशनों पर सुरक्षा कडी कर दी गई है।

भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के प्रमुख सुभाष गोस्वामी ने कहा कि काबुल स्थित भारतीय दूतावास और जलालाबाद, मजार-ए-शरीफ तथा कांधार के अलावा हेरात के वाणिज्य दूतावासों पर सुरक्षा कडी कर दी गई है। अफगानिस्तान में भारत की सभी परिसंपत्तियों को लेकर हाई एलर्ट घोषित किया गया है।

गोस्वामी ने बताया कि हम एलर्ट हैं। हमारी सहयोगी एजेंसियां अफगानिस्तान में हमारे खिलाफ किसी भी विध्वंसकारी गतिविधि को लेकर खुफिया जानकारी नियमित आधार पर मुहैया कराती रही हैं। हमने अपनी सभी इकाइयों को एलर्ट और चौकस रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि हेरात के दूतावास में आज सुबह जो चार बंदूकधारी घुसे थे, उन्हें मार गिराया गया है।

गोस्वामी ने कहा कि एक आतंकवादी को आईटीबीपी के कर्मी ने मार गिराया जबकि तीन अन्य अफगान बलों के हाथों मारे गए। हमले को सफलता से विफल कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आने वाले आईटीबीपी ने हाल ही में अफगानिस्तान स्थित सभी भारतीय प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा कड़ी की है। इसके लिए 80 प्रशिक्षित कमांडो का दस्ता भेजा गया है। हेरात स्थित दूतावास पर जब आज हमला किया गया तो 23 सुरक्षाकर्मियों का दस्ता ड्यूटी पर मुस्तैद था। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 23, 2014, 14:36

comments powered by Disqus