Last Updated: Sunday, June 1, 2014, 08:41
मुंबई : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने शनिवार को कहा कि उनका मंत्रालय विभिन्न पक्षों से राय ले रहा है कि क्या न्यूज मीडिया में 100 फीसदी एफडीआई की अनुमति दी जाए।
जावडेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा, केंद्र फिलहाल न्यूज मीडिया में 100 फीसदी एफडीआई की अनुमति के मुद्दे पर विभिन्न पक्षों की राय लेने में व्यस्त है। उन्होंने कहा, हम अंतिम फैसला करने से पहले सभी पक्षों की राय लेना चाहते हैं कि क्या हमें न्यूज मीडिया में 100 फीसदी एफडीआई की अनुमति देनी चाहिए। हम इसके लिए जल्दबाजी में नहीं हैं।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, June 1, 2014, 08:41